कुशीनगर, नवम्बर 16 -- कुशीनगर। बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित होने पर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। शासन के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने केंद्र निर्धारणं के लिए स्कूलों पर मौजूद संसाधनों की जांच के लिए तहसील स्तरीय कमेटी का गठन किया गया। कमेटी को आगामी 17 नवंबर तक हर हाल में केंद्रों का निर्धारण करके दो प्रतिलिपियों में सूचना तैयार कर उपलब्ध कराने तथा डाटा ऑनलाइन अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। पिछले दस नवंबर तक परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए स्कूलों की अवस्थापना संबंधित डाटा अपलोड होने के बाद, अब तहसील स्तरीय टीमें सत्यापन करेंगी। इसके बाद बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारियां अब तेजी के साथ शुरू हो गई है। परीक्षा के लिए समय सारिणी भी...