रांची, मई 22 -- तोरपा, प्रतिनिधि। खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर तोरपा थाना क्षेत्र अंतर्गत खसुआटोली के समीप गुरुवार दोपहर बाइक और टाटा मैजिक मिनी ट्रक की सीधी टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार युवक 18 वर्षीय रोशन सुरीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। रोशन सुरीन कमडारा प्रखंड के महुआ टोली गांव का रहने वाला था और इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी थी। गुरुवार को वह अपने दो दोस्तों राम देवाशीष और करण लोहरा को परीक्षा केंद्र श्री हरि स्कूल ले जाने के लिए बाइक से निकला था। दोनों दोस्त संत जोसेफ इंटर कॉलेज तोरपा के छात्र हैं और 11वीं कक्षा की परीक्षा दे रहे थे। राम देवाशीष सरिता गांव और करण लोहरा सोदे गांव के रहने वाले हैं, जो डिगरी गांव में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। हादसा उस समय हुआ जब वे तोरपा पेट्रोल पंप स...