हरदोई, दिसम्बर 19 -- हरदोई। डीआईओएस बालमुकुंद ने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए कि 2026 की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं के लिए केंद्रों की सूची ऑनलाइन प्रदर्शित की गई है। प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों, विद्यालय में छात्र आवंटन सहित सूची डीएम की अध्यक्षता में गठित जनपदीय केन्द्र निर्धारण समिति के अनुमोदन के फलस्वरूप अपलोड की गई है। परिषद की वेबसाइट पर अपलोड परीक्षा केन्द्रों के सम्बन्ध में यदि कोई आपत्ति, शिकायत हो तो इस सम्बन्ध में छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य, प्रबन्धक साक्ष्यों सहित सम्बन्धित विद्यालय की आईडी से अपना प्रत्यावेदन ऑनलाइन परिषद के पोर्टल पर 22 दिसंबर तक भेज सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...