महाराजगंज, जनवरी 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की 2024 को नकल विहीन व सुचिता पूर्ण ढंग कराने के लिए शासन प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू किए जाने का निर्देश दिया है। वहीं एक किलोमीटर की दूरी तक सभी फोटोकापी की दुकानों को बंद रखने को कहा है। परिषद द्वारा लगातर परीक्षा केंद्रों व स्ट्रांग रूम की व्यवस्था व सीसीटीवी कैमरा की जानकारी ली जा रही है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा एक साथ 24फरवरी से होने जा रही है। परीक्षा को सकुशल पूरा कराने के लिए जिले में 104 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिले के सभी परीक्षा केंद्रों का जोन व सेक्टर में बाटकर जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई ...