सिद्धार्थ, दिसम्बर 1 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारियों को लेकर जिले में परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की ओर से जिले के 94 विद्यालयों की प्रारंभिक सूची जारी कर दी गई है। इस सूची पर दावा एवं आपत्ति दर्ज कराने के लिए चार दिसंबर तक का समय निर्धारित किया गया है। इसके बाद सूची की समीक्षा कर अंतिम प्रस्ताव परिषद को भेजा जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि परिषद की ओर से भेजी गई यह सूची प्रारंभिक है और परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए पहला चरण माना जाता है। यदि किसी विद्यालय को सूची में शामिल किए जाने या हटाए जाने पर आपत्ति है, या विद्यालय की क्षमता, संसाधन या रिकॉर्ड में त्रुटि है, तो संबंधित संस्था निर्धारित तिथि चार दिसंबर तक दावा ए...