मथुरा, नवम्बर 26 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की फरवरी 2026 में होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद का डीआईओएस कार्यालय जिलाधिकारी के निर्देशन में दिन रात जुटा हुआ है। परीक्षा केन्द्र निर्धारण प्रक्रिया के लिए 548 कालेजों का डाटा फीडिंग करके गेंद माध्यमिक शिक्षा परिषद के पाले में डाल दी है। गत वर्ष हुई परीक्षा के लिए जनपद में 120 कालेजों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। इस वर्ष कितने परीक्षा केन्द्र बनने हैं यह अभी तय नहीं हो पाया है। जिला विद्यालय निरीक्षक रवीन्द्र सिंह ने बताया कि संबंधित तहसीलों के एसडीएम की अध्यक्षता में 548 कालेजों का भौतिक सत्यापन करने के बाद जो रिपोर्ट मिली है, उसका डाटा बोर्ड की वेवसाइट पर फीड कर दिया गया है। इसके बाद तय होगा कि किन किन कालेजों को परीक्षा ...