आजमगढ़, नवम्बर 10 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएड परीक्षा के लिए अब तक 156 विद्यालयों ने ही ऑनलाइन आवेदन किया है। इस बार परीक्षा केंद्र ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से तय होने हैं। इसके लिए सभी विद्यालयों को वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विभाग की तरफ से निर्देश दिए गए हैं। जिले में कुल 819 माध्यमिक विद्यालय हैं। इनमें राजकीय, एडेड एवं वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं। बोर्ड की तरफ से परीक्षा केंद्र बनाने के लिए दस नवंबर तक विद्यालयों को आधारभूत सूचनाओं को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश था। इसके बाद 17 नवंबर तक तहसील स्तरीय समिति के माध्यम से विद्यालयों का भौतिक सत्यापन किया जाना है। शनिवार तक 523 विद्यालयों ने अपना डाटा आनलाइन अपलोड नहीं किया था। हालांकि इनमें ...