सिद्धार्थ, नवम्बर 29 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। आगामी यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारियां तेज हो गई हैं। जनपद के 222 विद्यालयों का विवरण परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज को भेजा गया है। परिषद की ओर से जल्द प्रस्तावित केंद्रों की सूची जारी की जाएगी। इसके बाद विद्यालयों, प्रबंधकों और संबंधित पक्षों से आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। इस बार बोर्ड परीक्षा केंद्र चयन प्रक्रिया को अधिक व्यवस्थित और पारदर्शी बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने हाईस्कूल व इंटर स्तर पर संचालित सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों का भौतिक सत्यापन किया। जिन विद्यालयों में कक्षाओं की पर्याप्त संख्या, सीसीटीवी कैमरे, फर्नीचर, सुरक्षा व्यवस्था, बाउंड्रीवाल और बिजली आपूर्ति की व्यवस्था मानकों के अनुरूप पाई गई, उन्हें प्रस्तावित सूची ...