पूर्णिया, जून 27 -- धमदाहा। अनुमंडल मुख्यालय स्थित बीएनसी डिग्री कॉलेज धमदाहा के बाहर से परीक्षार्थी की बाइक चोरी हो गई है। घटना को लेकर डगरूआ थाना क्षेत्र के भखरी गांव के मो इरफान के पुत्र गुफरान ने बताया कि वह अपने भाई की बाइक लेकर बीएनसी डिग्री कॉलेज में बीएससी की परीक्षा में शामिल होने के लिए आया था। बीएनसी डिग्री कॉलेज के बाहर बाइक खड़ी कर परीक्षा देने गए। परीक्षा देने के बाद जब कॉलेज से बाहर आए तो बाइक नहीं थी। परीक्षा केंद्र के आसपास बाइक की खोजबीन की परंतु कुछ भी पता नहीं चला। चोरी की इस घटना को लेकर धमदाहा थाना में आवेदन दिया गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर धमदाहा थाना अध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...