भागलपुर, अगस्त 9 -- सबौर थाना क्षेत्र के एनएच 80 पर ब्राह्मण टोला-सबौर के समीप बाबूपुर हडबा रोड स्थित ऑनलाइन परीक्षा केंद्र भवन के आसपास गंगा के बाढ़ का पानी फैलने और जलकुंभी से सड़क जाम होने के कारण शुक्रवार को अन्य जिलों से आए छात्र आक्रोशित हो गए। छात्रों ने परीक्षा केंद्र बदलने और परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि केंद्र तक पहुंचने के लिए रास्ते में भारी जलभराव और जलकुंभी की समस्या है, जिससे आवागमन असंभव है। परीक्षा केंद्र के गार्ड, शिक्षकों और कर्मचारियों ने आक्रोशित छात्रों को समझा-बुझाकर शांत किया और ट्रैक्टर की व्यवस्था कर उन्हें केंद्र तक पहुंचाया। कई छात्र जाने को तैयार नहीं थे, लेकिन काफी समझाने के बाद वे केंद्र पहुंचे, जिसके बाद मामला शांत हुआ। हंगामे के दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ भी जमा हो ग...