संभल, मार्च 11 -- शहर के एक परीक्षा केंद्र पर हाईस्कूल की परीक्षा छूटने के बाद परीक्षार्थियों और बाहरी युवकों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर बेल्ट चली। सूचना पर पहुंची पुलिस पांच युवकों को पकड़ कर कोतवाली ले आई। शहर के एक परीक्षा केंद्र पर सोमवार को यूपी बोर्ड हाई स्कूल की चित्रकला प्रतियोगिता की परीक्षा थी। परीक्षा खत्म होने के बाद बाहर आए छात्रों से कुछ बाहरी युवकों ने बेल्टों से मारपीट करना शुरू कर दिया। जिसे देख वहां पर भगदड़ मच गई। कुछ छात्र दौड़कर कोतवाली पहुंचे गए और मारपीट की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे ने मारपीट कर भाग रहे बाहरी युवकों को पकड़कर कोतवाली ले आई। परीक्षा दे रहे छात्राओं ने बताया कि थाना कुढफतेहगढ़ क्षेत्र के गांव स्थित इंटर कॉलेज का परीक्षा केंद्र शहर के एक इंटर कालेज में ...