पलामू, मई 23 -- हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी 11 वीं के छात्र को गुरुवार को पांच लोगों ने हुसैनाबाद के नहर मोड़ स्थित परीक्षा केंद्र के पास से एक कार में जबरदस्ती बैठा कर अमही गांव के पास ले गए। बाद में कार रोककर छात्र की बुरी तरह पिटाई की। बाद में उसे हैदरनगर थाना को सूचना देकर देवी धाम के पास पिस्टल के साथ छात्र को पुलिस के हवाले कर दिया है। छात्र ने यह जानकारी पुलिस व परिजनों को दी है। भुक्तभोगी छात्र के अनुसार पिस्तौल से उसके सिर पर वार कर घायल किया गया। हैदरनगर के थाना प्रभारी अफजल अंसारी ने बताया कि मामला हुसैनाबाद थाना क्षेत्र का है। मामले को हुसैनाबाद थाना को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि गश्त में ऑन ड्यूटी हैदरनगर थाना के एसआई रोहित चौहान ने युवक को गाड़ी में बैठा कर अनुमं...