मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। चालक सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान सेंटर का गेट बंद हो गया तो अभ्यर्थी नीलू कुमारी सिंह परीक्षा केंद्र की दीवार फांदकर कैंपस में कूद गई। मामला गोबरसही स्थित एमपी साइंस कॉलेज सेंटर का है। पकड़ी गई छात्रा सीवान के देवरिया थाना क्षेत्र के विशुनपुर महुआरी गांव की है। परीक्षा केंद्र पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ कर सदर थाने की पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ के लिए उसे थाने पर करीब तीन घंटे रखा गया। सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि अभ्यर्थी देरी से सेंटर पर पहुंची थी। प्रवेश नहीं मिला तो दीवार फांदकर कैंपस में प्रवेश कर गई। परिजनों के आने के बाद उसके नाम-पते का सत्यापन के बाद उसे पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...