अररिया, जून 22 -- रानीगंज। एक संवाददाता। परीक्षा विभाग, पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया के निर्देश पर उड़नदस्ता टीम ने शनिवार को कलावती स्नातक महाविद्यालय में चल रहे द्वितीय सेमेस्टर जून 2025 के सैद्धांतिक परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। उड़नदस्ता टीम के सभी सदस्य परीक्षा कक्ष में अचानक घुस गये और एक-एक छात्र-छात्राओं का गहन जांच किया। टीम के सदस्यों ने बिजली पंखा, रौशनी, पेयजल एवं शौचालय की भी बारीकी से जाँच की। उड़नदस्ता टीम के नेतृत्व में पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया के मैथिली स्नातकोत्तर विभाग के विभागाध्यक्ष सह सी सी डी सी डॉ एस एन सुमन एवं दर्शनशास्त्र स्नातकोत्तर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ बिनोदानंद झा पहुंचे थे। उन्होंने परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित करने में महाविद्यालय के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ दयानंद राउत को समुचित ढंग से प...