सहरसा, दिसम्बर 16 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के अस्पताल मोड़ रविदास चौक समीप बने परीक्षा केंद्र के आसपास असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। जो परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों के बाइक आदि सामानों की चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है। सोमवार को जिला स्कूल समीप बने परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षा देने आए दो अभ्यर्थियों की बाइक, मोबाइल फोन सहित अन्य सामानों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। एक अभ्यर्थी की बाइक व उसमें रखा मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया। जबकि एक अभ्यर्थी की बाइक का डिक्की तोड़ कर अंदर रखे जैकेट से पचास हजार रुपए, मोबाइल फोन व दो अंगूठी चोरी कर लिया गया। नवहट्टा थाना क्षेत्र के चंद्रायण निवासी मुन्ना कुमार यादव ने बताया कि वह बिहार जीविका का परीक्षा देने सोमवार को सुबह आठ बजे आदर्श परीक्षा केंद्र गया था। बाइक परीक्...