लोहरदगा, नवम्बर 27 -- लोहरदगा, संवाददाता। झारखंड अधिविद्य परिषद की माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट, परीक्षा-2026 आयोजन की तैयारी जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। परीक्षा केंद्र निर्धारण और अन्य तैयारियों को लेकर गुरूवार को उपायुक्त डा कुमार ताराचंद की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई। संबंधी बैठक आयोजित हुई। माध्यमिक परीक्षा में शामिल होनेवाले 8119 परीक्षार्थियों और इंटरमीडिएट की परीक्षा के 5142 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण पर विचार-विमर्श संबंधित सदस्यों के साथ हुआ। बैठक में पेशरार प्रखण्ड के माध्यमिक वार्षिक परीक्षा में शामिल होनेवाले छात्र-छात्राओं की सुविधा हेतु परीक्षा केंद्र निकट के प्रखण्ड किस्को में निर्धारित करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। कुडू के चिरी में टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर को परी...