अल्मोड़ा, फरवरी 18 -- उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू हो रहीं हैं। परीक्षाओं को लेकर एसडीएम सदर संजय कुमार की ओर से आदेश जारी किया गया है। आदेश के मुताबिक परीक्षा केंद्रों में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषेध रहेगा। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से 21 फरवरी से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। यह परीक्षा 11 मार्च तक चलनी हैं। एसडीएम सदर संजय कुमार ने बताया कि कोई भी व्यक्ति परीक्षा केंद्रों के सौ गज की परिधि के भीतर अस्त्र-शस्त्र, अग्नेयास्त्र, धारदार हथियार, लाठी डंडा आदि लेकर नहीं चलेगा। हालांकि यह आदेश सुरक्षा बलों, शांति व्यवस्था में लगे कार्मिकों, अर्द्धसैनिक बलों, पीएससी पर लागू नहीं होगा। परीक्षा केंद्रों के सौ गज की परिधि के भीतर किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश निषेध होगा, लेकिन यह आ...