महाराजगंज, दिसम्बर 6 -- महराजगंज, निज संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद परिषद की यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इटरमीडिएट परीक्षा के लिए जारी परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में 67 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने आपत्ति दर्ज कराई है। अब डीएम की अध्यक्षता वाली समिति इन आपत्तियों का जांच कर निस्तारित करेगी। इसके बाद परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी होगी। बीते दिनों बोर्ड 95 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर इसमें चार दिसंबर तक आपत्ति मांगी थी। जारी परीक्षा केंद्रों में पिछली की तुलना में इस बार 16 परीक्षा केंद्र कम बनाया गया है। इसमें राजकीय विद्यालय 09, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय 35,स्ववित्त पोषित विद्यालय 51 शामिल हैं। परीक्षा केंद्र बनाए जाने,दूरी, नाम कटवाने या उनके विद्यालय को परीक्षा नहीं बनाए जाने के संबंध में चार दिसंबर तक परिषद की वेब...