मोतिहारी, जनवरी 31 -- मोतिहारी,निप्र। इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हो रही है। इसको लेकर तैयारी को अंतिम रूप देने में शिक्षा विभाग जुटा हुआ है। इसके तहत गुरुवार को वीक्षकों की ब्रीफिंग महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में आयोजित की गयी। जिसमें डीईओ संजीव कुमार ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि इंटर की परीक्षा 1 से 15 फरवरी तक आयोजित होगी। परीक्षा के लिए जिला में 65 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। जहां 56,888 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों पर 30 मिनट पहले तक ही मिलेगा प्रवेश: परीक्षार्थियों को 30 मिनट पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। इसको लेकर वीक्षकों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिये गये। परीक्षा कक्ष में जितने परीक्षार्थियों के वीक्षण का कार्य वीक्षकों को सौंपा गया है, उन परीक्षार्थियों की जांच कर ...