चंदौली, फरवरी 4 -- चंदौली, संवाददाता। जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा पारदर्शी और शुचिता पूर्ण ढंग से कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग पूरी तरह से कमर कस चुका है। इसके तहत जिला विद्यालय निरीक्षक डीएस यादव ने सोमवार को जिले के तीन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्हों सभी सेंटरों पर स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी कैमरा, साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं देखी। इस दौरान एक सेंटर पर व्यवस्था ठीक नहीं पाए जाने पर नाराजगी जतायी। साथ ही दो दिन के अंदर व्यवस्था ठीक करने की हिदायत दी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। इसके तहत बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेगा। जिले में इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 60569 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें हाईस्कूल के कुल 30845 परी...