बिजनौर, फरवरी 2 -- यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा केन्द्रों पर व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों से लेकर बिजली सहित सभी व्यवस्थाओं को समय रहते पूरा किया जाएगा। डीआईओएस लगातार परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा जिले में 24 फरवरी से शुरू हो रही है। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 119 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। डीआईओएस जयकरन यादव ने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा केन्द्र पर व्यवस्थाओं को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए हैं। सीसीटीवी कैमरों से लेकर वॉयस रिकॉर्डर, बिजली, फर्नीचर आदि की व्यवस्थओं को परीक्षा से पहले पूरा किया जाएगा। बतादें कि हाईस्कूल की परीक्षा में 44420 और इंटरमीडिएट में 43107 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। यूपी ...