बिजनौर, फरवरी 18 -- जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही है। नई पहल के तहत यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्रों का एडिशनल सेट पहुंच गया है। बोर्ड की अनुमति पर आपातकालीन स्थिति में इनका इस्तेमाल होगा। यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेगी। परीक्षा के लिए 119 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं और करीब 87 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। यूपी बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ली गई है। परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों से लेकर अन्य व्यवस्था पूरी कर ली है। स्टेटिक, जोनल मजिस्ट्रेट बनाए जा चुके हैं। डीएम ने भी केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा को लेकर निर्देश दे दिए हैं। उत्तर पुस्तिका से लेकर प्रश्नपत्र पहुंच गए हैं। जीआईसी को प्रश्नपत्रों का संकलन केंद्...