फरीदाबाद, जुलाई 26 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने शनिवार को दो पालियों में सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) संपन्न कराई। करीब 80 हजार परीक्षार्थियों में से 72 हजार परीक्षार्थी सीईटी में शामिल हुए। परीक्षार्थियों को दूसरे जिले से लाने और उन्हें केंद्र पहुंचाने के लिए हरियाणा रोडवेज और शटल बसों का प्रयोग किया गया। निर्धारित रूटों पर शटल बसें नहीं मिलने से परीक्षार्थी घंटों भटकते रहे। सुबह की पाली में 40,108 परीक्षार्थियों में से 36,402 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं, शाम की पाली में 40,107 परीक्षार्थियों में से 36,419 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा को नकल मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन ने बड़े व्यापक प्रबंध किए थे। जिले में सीईटी के लिए 163 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों में फरीदाबाद के अलावा ...