शाहजहांपुर, फरवरी 24 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज सोमवार से शुरू हो रही है। राज्य सरकार ने परीक्षा को नकलविहीन, पारदर्शी बनाने को सख्त इंतजाम किए हैं। इस बार परीक्षा केंद्रों पर न केवल सुरक्षा व्यवस्था और सख्त की गई है, बल्कि परीक्षार्थियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जाएगा। मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशन पर डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें परीक्षार्थियों को प्राथमिक उपचार की सुविधा के साथ मनोचिकित्सकों द्वारा विशेष परामर्श भी दिया जाएगा, ताकि छात्र परीक्षा के तनाव से मुक्त होकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें। डीएम के आदेश के बाद डीआईओएस द्वारा सभी परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया है। वे लोग परीक्षा केंद्रों पर फर्स्ट ऐड बॉक्स रखें। जिसमें आपातकालीन स्थिति में प...