पीलीभीत, जुलाई 27 -- पीलीभीत। जिलेभर के 14 केंद्रों पर समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की परीक्षा 27 जुलाई को कराई जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। डीएम और एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर तैयारियों के बारे में जानकारी हासिल की। स्कूल प्रबंधन को कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह और एसपी अभिषेक यादव ने आरओ-एआरओ परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए बेनहर पब्लिक स्कूल, ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल, एसआरएम इंटर कालेज बीसलपुर आदि केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीसीटीवी कैमरे के बारे में जानकारी हासिल की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रोंपर पर्याप्त मात्रा में बिजली व्यवस्था, पेयजल, पंखा, शौचालय, सीसीटीवी कैमरे सहित अन...