नोएडा, नवम्बर 10 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए स्कूलों में केंद्र बनाने के लिए सोमवार को अंतिम दिन रहा। स्कूल प्रबंधन की ओर से व्यवस्थाओं से लेकर अन्य जानकारी पोर्टल पर दर्ज की गईं। अब तहसील स्तर पर बनाई गई टीमें स्कूल में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगी। अधिकारी के मुताबिक, तहसील स्तर पर बनाई गई टीमें स्कूलों में व्यवस्थाओं को परखने के बोर्ड परीक्षा के लिए मानक पूरे करने वाले विद्यालयों के नाम जिलास्तरीय समिति को भेजेंगीं। इसके बाद उन्हीं विद्यालयों को केंद्र बनाया जाएगा, जहां परीक्षर्थियों के पहुंचने के लिए रास्ते से लेकर उनके बैठने के लिए फर्नीचर समेत अन्य व्यवस्थाएं पूरी होंगी। डीआईओएस राजेश कुमार सिंह ने बताया, जिले में सात राजकीय, 45 एडेड समेत 152 विद्यालय यूपी बोर्ड के अंतर्गत संचालित हैं। सभी विद्यालयों के प...