गुड़गांव, जून 12 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम विश्वविद्यालय के अधीन कॉलेजों में चल रही परीक्षाओं के दूसरी बार परीक्षा केंद्रों पर गलत पेपर पहुंचने से छात्रों को परेशानी हुई। गुरुवार को बीए द्वितीय वर्ष के इतिहास का पेपर हुआ। जिसमें पेपर सिलेब्स से बाहर आये प्रश्न को लेकर छात्रों ने शिकायत परीक्षा ड्यूटी दे रहे शिक्षकों से की। छात्रों ने कि पहले भी सिलेब्स से बाहर परीक्षा में आया था। जीयू की ओर से परीक्षाएं ली जा रही हैं, लेकिन छात्रों को परेशान किया जा रहा है। नौ मई को भी ग्रेजुएशन के बीए कोर्स का राजनीति विज्ञान का पेपर सिलेब्स से बाहर आया था। छात्रों की मांग है कि सही प्रश्न-पत्र कॉलेज में भेजे जाए। यह पेपर दोबारा से कराया जाए। इस लापरवाही की भी जांच कराने की गई है। इस तरह की लापरवाही परीक्षार्थियों को मानसिक रूप से परेशा...