गोंडा, फरवरी 19 -- गोंडा, संवाददाता। जिले में 24 फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में है। जीआईसी इंटर कॉलेज से बुधवार को बोर्ड परीक्षा में बने केंद्रों के लिए प्रश्न पत्रों को भेजा गया। डीआईओएस डॉ. राम चन्द्र ने बताया कि तहसील तरबगंज और मनकापुर क्षेत्र में बने केंद्रों पर बुधवार को पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में प्रश्न पत्र भेजे गए हैं। 20 फरवरी को सदर तहसील और करनैलगंज क्षेत्र के केंद्रों पर प्रश्न पत्रों को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्रों पर प्रश्न पत्रों के सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र व्यवस्थापकों की होगी। परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं व प्रवेश पत्र पूर्व में ही भेजी जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूम की चौबीस घंटे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी। स...