बाराबंकी, दिसम्बर 14 -- बाराबंकी। यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए जारी परीक्षा केंद्रों की पहली अनअंतिम सूची पर आई 68 आपत्तियों का निस्ताण किया जा चुका है। जिसकी रिपोर्ट को बोर्ड को भेजा गया है। साथ ही कुछ परीक्षा केंद्रों के नाम इस सूची में शामिल किये जाने के लिए भेजे गए हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 आगामी 18 फरवरी से शुरू हो रही है। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने इस परीक्षा के लिए 111 केंद्रों की पहली अनअंतिम सूची जारी की थी। इन केंद्रों पर हाईस्कूल व इंटरमीडिट के 76 हजार 316 परीक्षार्थी आवंटित है। इनमें हाईस्कूल के 42 हजार 264 और इंटरमीडिएट में 34 हजार 52 परीक्षार्थी है। बोर्ड ने इन परीक्षा केंद्रों के संबंध में सभी विद्यालयों व अभिभावकों से आपत्तियां मांगी थीं। जिस पर बोर्ड को ऑन लाइन 68 शिकायतें मिली थी। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्...