अंबेडकर नगर, जनवरी 29 -- अम्बेडकरनगर,संवाददाता। 24 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा की तैयारी तेज हो गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय बोर्ड परीक्षा के सभी 113 केंद्रों को कंट्रोल रूम से कनेक्ट करने में जुड़ा हुआ है। अभी तक 90 से अधिक परीक्षा केंद्र जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम से जुड़ चुके हैं। नेटवर्क संबंधी समस्या होने के कारण कंट्रोल रूम से जोड़ने में कंट्रोल रूम को परेशानी हो रही है। जिले में परीक्षा के लिए कुल 113 केंद्र बनाए गए हैं। जिस पर कुल 71 हजार से अधिक परीक्षार्थी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां पर डीवीआर नंबर और आईडी पासवर्ड के माध्यम से परीक्षा केंद्र को सीधे कंट्रोल रूम से कनेक्ट कर दिया जा रहा है। जहां ...