रांची, मार्च 6 -- रांची, संवाददाता। आवासीय, आश्रम एवं एकलव्य मॉडल विद्यालयों में नामांकन के लिए राजधानी के विभिन्न केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा 9 मार्च को होगी। इसके माध्यम से शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 6, 7 और 8 में नामांकन लिया जाएगा। दिन के 11 से दोपहर 1:30 बजे तक एक पाली में परीक्षा होगी। सदर एसडीओ ने बीएनएसएस की धारा-163 के अंतर्गत परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी की है। इस दौरान पांच से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होने पर रोक रहेगी। परीक्षा का आयोजन कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए रांची डीसी ने पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है। इसके तहत अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला प्लस टू उच्च विद्यालय, बालकृष्ण उच्च विद्यालय, मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय, शिवनारायण ...