फरीदाबाद, जुलाई 6 -- फरीदाबाद। चार से 14 जुलाई तक होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के शांतिपूर्ण संचालन के लिए जिला मजिस्ट्रेट विक्रम सिंह ने परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। इस क्षेत्र में भीड़ इकट्ठा करने और फोटोकॉपी मशीन चलाने पर रोक रहेगी। यह आदेश सिर्फ आम नागरिकों पर लागू होगा, ड्यूटी पर तैनात अधिकारी इससे मुक्त रहेंगे। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह कदम परीक्षा में अनुशासन और शांति बनाए रखने के लिए उठाया गया है। --- अंत्योदय परिवारों को शगुन राशि मिलेगी फरीदाबाद। हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत पिछड़ा वर्ग के अंत्योदय परिवारों को बड़ी राहत दी है। अब इन परिवारों को शादी के लिए 51,000 रुपये की शगुन राशि मिलेगी। पहले यह सुविधा अनुसूचित जाति और टपरीवास सम...