सिद्धार्थ, नवम्बर 6 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। यूपी बोर्ड परीक्षा-2026 की तैयारियां जिले में तेज हो गई हैं। इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट मिलाकर कुल 64710 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षार्थियों की बढ़ी संख्या और परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए इस बार परीक्षा केंद्रों के निर्धारण से पहले ही स्थलीय सत्यापन अनिवार्य रूप से कराया जाएगा। डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए एक जांच समिति का गठन किया है जो सभी संभावित विद्यालयों का भौतिक निरीक्षण करेगी। यूपी बोर्ड द्वारा वार्षिक परीक्षा की समय सारिणी घोषित किए जाने के बाद स्कूलों में चहलकदमी बढ़ गई है। जनपद में इस बार 64710 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें हाईस्कूल के 37501 में बालक 19167 व 18334 बालिका, इंटरमीडिएट के 27209 में बालक 13962 व...