पीलीभीत, दिसम्बर 7 -- पीलीभीत, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा कराने के लिए प्रस्तावित किए गए परीक्षा केंद्रों के लिए 62 विभिन्न प्रकार की आपत्तियां आई हैं, जो संबंधित एसडीएम को निस्तारण के लिए भेज दिया गया। आपत्तियों के निस्तारण करने के बाद परीक्षा केंद्र को फाइनल कर दिया जाएगा। जनपद भर में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 66 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जो यूपी बोर्ड ने प्रस्तावित कर सूची सार्वजनिक कर दी थी। इस पर चार दिसंबर तक आपत्तियां मांगी थी। डीआईओएस ने बताया कि सभी आपत्तियों को एसडीएम के पास भेज दी गई है, जिन्हें उनके स्तर से निस्तारित करनी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...