गाजीपुर, दिसम्बर 4 -- गाजीपुर, संवाददाता। वर्ष 2026 में बोर्ड परीक्षा कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 183 परीक्षा केंद्र बनाये गये है। इन केंद्रों पर कुल एक लाख 35 हजार 340 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसमें राजकीय के 14, वित्तपोषित 79 और स्व वित्तपोषित 91 विद्यालयों को शामिल किया गया है। केंद्रों बनाए जाने में गड़बड़ी सहित अन्य समस्याओं को लेकर अंतिम दिन तक 392 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहित छात्रों ने सवाल उठाते हुए आपत्ति डाली है। जिलाधिकारी के नेतृत्व में गठित कमेटी संशोधन कर सकती है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर जारी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सूची पर सवाल उठने लगे हैं। चार दिन के भीतर 392 आपत्तियां दर्ज की जा चुकी हैं। अधिकांश आपत्तियों में विद्यार्थियों के सेंटर मानक से अधिक दूरी ...