देवरिया, दिसम्बर 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) द्वारा जारी हुए परीक्षा केन्द्रों की सूची पर प्राप्त आपत्तियों के जांच के लिए तहसील स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिसमें तहसीलवार एसडीएम को समिति का अध्यक्ष नामित किया गया है। यह समिति आठ दिसंबर तक प्राप्त आपत्तियों का जांच कर उसकी आख्या जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को उपलब्ध कराएगी। जिसके बाद जनपदीय समिति द्वारा आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। यूपी बोर्ड दसवीं व बारहवीं की परीक्षा 18 फरवरी से 26 मार्च तक आयोजित होनी है। परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जिले में 163 स्कूलों को प्रारंभिक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमें राजकीय इण्टर कालेज व कस्तूरबा राजकीय बालिका इण्टर कालेज समेत 6 राजकीय, 105 वित्तपोषित एवं 52 वित्तविहीन विद्यालय शामिल...