प्रयागराज, नवम्बर 26 -- प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित केंद्रों की सूची गुरुवार को जारी होगी। सचिव भगवती सिंह की ओर से एक नवंबर को जारी समय सारिणी के अनुसार जिलाधिकारी की ओर से गठित तहसील स्तरीय समिति के जरिए प्रमाणित / अपडेट कराई गई विद्यालयों की आधारभूत सूचनाओं के आधार पर ऑनलाइन प्रविधि से चयनित परीक्षा केन्द्रों (विद्यालय छात्र आवंटन सहित) की सूची सार्वजनिक करते हुए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जनपदीय केन्द्र निर्धारण समिति के अवलोकन तथा परीक्षण के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर 27 नवंबर तक अपलोड की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक अपने जिलों में समाचार पत्रों के माध्यम से विज्ञप्ति प्रकाशित कराकर ऑनलाइन चयनित केन्द्र निर्धारण सूची को जारी करते हुए छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य औ...