रामपुर, दिसम्बर 6 -- परीक्षा केंद्रों के चयन में अंतिम दिन तक 56 आपत्तियां आईं है। इनमें अधिकतर आपत्तियों में परीक्षा केंद्र दूर होने का हवाला दिया गया है। इसके अलावा अन्य समस्या भी सामने आईं है। विभाग ने आपत्तियाओं की जांच शुरू कर दी है। इसके बाद फाइनल केंद्र घोषित किए जाएंगे। वर्ष 2026 में होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर बोर्ड परीक्षाएं उससे पहले की कराने की तैयारी कर ली गई है। फिलहाल प्रदेश में बोर्ड परीक्षाा 18 फरवरी से प्रस्तावित है, जो 12 मार्चतक चलेगी। इस बार रामपुर जिले में बोर्ड परीक्षा में कुल 46766 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। जिसमें हाईस्कूल में 25518 और इंटर में 21248 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। बोर्ड से गाइड लाइन मिलने के बाद स्थानीय स्तर पर परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया तेज कर दी गई थी। ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों के चयन ...