उन्नाव, अक्टूबर 11 -- नवाबगंज। पीसीएस परीक्षा को लेकर चमरौली गांव स्थित जीआईसी, नवाबगंज श्यामलाल इंटर कालेज व राजकीय बालिका विद्यालय का रविवार सुबह एसपी ने निरीक्षण कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। पहले वह नगर के श्यामलाल इंटर कालेज पहुंचे। यहां प्रधानाचार्य अनूप सिंह व परीक्षा प्रभारी संदीप मिश्र मौजूद रहे। कक्षों का जायजा लिया। इसके बाद राजकीय बालिका विद्यालय पहुंचे। एसपी जय प्रकाश सिंह ने प्रधानाचार्य माधुरी लता से बातकर जानकारी ली। चमरौली जीआईसी का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। तीनों स्कूलों में 1152 परीक्षार्थियों की परीक्षा दो पाली में होगी। एसपी ने बताया कि जिन सेंटरों पर परीक्षा होगी। वहां सुरक्षा व्यवस्था की लेकर फोर्स के पर्याप्त इंतजाम किए गए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...