सोनभद्र, नवम्बर 6 -- सोनभद्र, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों ने तेजी पकड़ ली है। परिषद की तरफ परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है। दस नवंबर तक परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए स्कूलों की तरफ से अपलोड की गई सूचनाओं के सत्यापन करने के लिए तहसील स्तरीय टीम गठित की गई है। टीम की जांच के बाद ही केंद्र फाइनल किए जाएंगे। जनपद में गत वर्ष 76 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया था। जिसमें करीब 46 हजार बच्चे पंजीकृत थे। वर्ष 2026 में होने वाली परीक्षा को लेकर केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया को शुरू किया गया है। बोर्ड से जारी निर्देश के बाद डीएम की ओर से चारों तहसीलों में एसडीएम की अध्यक्षता में टीम गठित कर दी गई है। तहसील स्तरीय टीम प्रत्येक सेंटर की जांच कराकर रिपोर्ट भेजेगी। उसके बाद ऑनलाइन सेंटर बना...