हमीरपुर, अक्टूबर 11 -- हमीरपुर, संवाददाता। आगामी 12 अक्टूबर को जिले के 11 परीक्षा केंद्रों पर दो सत्रों में आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा.) तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा०) को सकुशल एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से डीएम घनश्याम मीणा एवं एसपी डॉ.दीक्षा शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एवं राजकीय स्नातकोत्तर डिग्री कॉलेज कुछेछा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी द्वारा परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के दृष्टिगत उपलब्ध आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई। साथ ही समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापक, परीक्षा सहायकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए ग...