पूर्णिया, जुलाई 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। 30 जून 2025 से पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया की स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया एवं बीएमटी लॉ कॉलेज पूर्णिया परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तथा कदाचार मुक्त तरीके से संपन्न हुई। इसके साथ-साथ सीबीसीएस पाठ्यक्रम की स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा कुल 24 केंद्रों पर कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा को कदाचार मुक्त रखने के लिए पर्यवेक्षक और उड़न दस्ता दल का गठन किया गया है। कुलपति ने विभिन्न परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। ज्ञातव्य हो कि पी जी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 5 जुलाई 2025 तक तथा स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 11 जुलाई 2025 तक संपन्न होनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...