नई दिल्ली, मई 26 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। डीयू के अंग्रेजी विभाग की ओर से समय रहते तीसरे वर्ष के छात्रों के लिए रिसर्च मेथडोलॉजी विषय में सिद्धांत आधारित परीक्षा की सूचना जारी न किए जाने का आरोप लगाते हुए सोमवार को छात्रों ने प्रदर्शन किया। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई), डीयू इकाई का कहना है कि अंतिम समय में इस तरह का बदलाव छात्रहित में नहीं है। छात्रों का कहना है कि अभी तक विभाग की ओर से यह कहा गया था कि इस डीएसई (डिसिप्लिन स्पेसिफिक एलेक्टिव) पाठ्यक्रम के तहत छात्रों को केवल एक शोध पत्र (रिसर्च पेपर) जमा करना होगा। लेकिन 25 मई को, जब विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाएं पहले से ही चल रही थीं, विभाग ने अचानक एक ई-मेल भेजकर सूचित किया कि अब छात्रों को एक थ्योरी आधारित परीक्षा देनी होगी। परीक्षा की तारीख से महज 5 दिन पहले यह...