भागलपुर, सितम्बर 20 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में एलएलबी (सत्र : 2019-24) का दसवें सेमेस्टर (पांच वर्षीय कोर्स) के परीक्षा की मांग करते हुए छात्र शुक्रवार को विवि पहुंचे। उन्होंने इस संबंध में कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा से मिलना चाहा। छात्रों का आरोप है कि उन्हें कुलपति से नहीं मिलने दिया गया है। इस कारण कार्यालय के बाहर हंगामे की स्थिति हो गई। मामले को लेकर उन लोगों ने परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार से मुलाकात की। तब उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही परीक्षा तिथि जारी कर दी जाएगी। छात्रों ने कहा कि सत्र देरी होने के कारण वे लोग न्यायिक सेवा का फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। उन लोगों ने चेतावनी दी कि यदि मांगे नहीं मानी जाती है तो वे लोग कॉलेज बंद कराएंगे। इस मौके पर रोशन, अभिषेक, निखिल झा, सन्नी, जितेंद्र, अमित, आनंद विजय सि...