सीतामढ़ी, जून 14 -- सीतामढ़ी। श्रम संसाधन विभाग के जिला नियोजनालय द्वारा नियोजन सेवा का विस्तार व नियोजन सह मार्गदर्शन कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले निर्धारित कोटि के अभ्यर्थियों को स्टडी किट उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग आदि प्रतियोगिताओं की तैयार कर रहे दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति व जन जाति व आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के 18 से 35 आयु वर्ग के स्नातक व इंटर पास अभ्यर्थियों को स्टडी किट दिया जाएगा। इसी तरह युवाओं को स्वरोजगार के लिए 18 से 40 आयुवर्ग के ट्रांसजेंडर, दिव्यांगजन, एससी व एसटी, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के वैसे अभ्यर्थी जो आईटीआई के विभिन्न ट्रेड का प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार करना चाहते है, उन्हें टूल किट उपलब्ध कराया जाएगा। संबंधित अभ्यर्थियों को छह माह पूर्व से...