प्रयागराज, अगस्त 7 -- प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 में छात्र-छात्राओं को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। पिछले कुछ सालों से बोर्ड परीक्षाएं 12 कार्यदिवसों में कराई जा रही है। 2025 की परीक्षा भी 12 कार्यदिवसों में प्रस्तावित थी लेकिन महाकुम्भ के कारण प्रयागराज की एक दिन टालनी पड़ी थी इसलिए 13 कार्यदिवस में परीक्षा हुई थी। हालांकि 2026 की परीक्षा में 14 या अधिक कार्यदिवसों पर परीक्षा कराने पर विचार चल रहा है। कम समय में परीक्षा कराने की होड़ का नतीजा था कि 2025 की परीक्षा में हजारों परीक्षार्थियों को एक दिन में दो पालियों में परीक्षा देनी पड़ी थी। इसे देखते हुए बोर्ड अफसर 2026 की परीक्षा अवधि बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। यही नहीं बोर्ड के स्तर से परीक्षा की संभावित समय सारिणी तैयार भी कर ली गई है जिसे जल्द ...