सासाराम, अप्रैल 21 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के बौलिया रोड स्थित जगदेव नगर मोहल्ले में प्रयोगिक परीक्षा की तैयारी कर रहे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंखे में लटका शव को उतार कर कब्जे में लिया। जिसके बाद पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक शिवसागर थाना क्षेत्र के मोजरी गांव निवासी रामप्रताप सिंह का 22 वर्षीय पुत्र नीतीश प्रताप सिंह है। सासाराम स्थित जगदेव नगर बौलिया में रहकर प्रयोगिक परीक्षा की तैयारी कर रहा था। लेकिन, अचानक सोमवार की रात में उन्होंने पंखा में रस्सी बांधकर लटक गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक तीन भाई में सबसे छोटा था। एक भाई इंजीनियर है। दूसरा सीआरपीएफ में है। नीतीश भी प्रयोगिक परीक्षा की त...