छपरा, जुलाई 21 -- छपरा, एक संवाददाता। स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2023-25 की परीक्षा तिथि बदलाव करने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा इकाई के द्वारा परीक्षा नियंत्रक को सोमवार को ज्ञापन सौंपा । बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा और स्नातकोत्तर सत्र 2023-25 प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा तिथि में टकराव होने के कारण छात्रों में मानसिक तनाव की स्थिति बनी हुई है। सैकड़ों ऐसे छात्र है जो कि स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर परीक्षा के साथ- साथ बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं और परीक्षा केंद्र दूर होने के कारण वो मानसिक तनाव में हैं। इसी समस्या के समाधान के लिए अभाविप छपरा के कार्यकर्ताओं के द्वारा परीक्षा तिथि में बदलाव करने के लिए परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन दिया गया। मुख्य रूप से राज्य विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख रवि पांडे, स्टूडो ...