प्रयागराज, मई 17 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में पीजी प्रवेश परीक्षा की तिथि को बढ़ाने के लिए छात्रों ने प्रवेश निदेशक को शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने कहा कि अंतिम तिथि 16 मई थी, लेकिन बहुत से छात्र तकनीकी समस्या और जानकारी के अभाव में आवेदन नहीं कर सके हैं। छात्रनेता अनुराग यादव और आदित्य सिंह छपरा का कहना है कि प्रवेश परीक्षा की तिथि को बढ़ाया जाए, जिससे कि जो छात्र आवेदन भरने से वंचित रह गए हैं, वे आवेदन कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...