नई दिल्ली, जनवरी 23 -- आज के दौर में छात्रों की सबसे बड़ी चुनौती यही है कि पढ़ाई के समय मन कहीं और भटक जाता है, किताबें खुली रहती हैं लेकिन कुछ समझ नहीं आता, और परीक्षा के नाम पर दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं। ऐसे में किताबें और कोचिंग क्लासेस के साथ-साथ मन को भी पढ़ाई के लिए तैयार करना जरूरी हो जाता है। हिंदू परंपरा में इसी समस्या का सबसे सरल और प्रभावी समाधान मां सरस्वती के मंत्रों में छिपा है। मां सरस्वती विद्या, बुद्धि, एकाग्रता और स्मृति की देवी हैं। जब छात्र पूरे मन से इन मंत्रों का जाप करते हैं, तो पढ़ाई में मन लगने लगता है, याददाश्त तेज होती है और परीक्षा का डर धीरे-धीरे कम होने लगता है। ये मंत्र सिर्फ धार्मिक शब्द नहीं हैं, बल्कि मन को शांत करने, फोकस बढ़ाने और सकारात्मक ऊर्जा देने का एक वैज्ञानिक तरीका भी हैं। आइए जानते हैं कि सरस...